अहमद बिन खिद्र त्राबलिसीः एक मधुर आवाज़ वाले कुवैती क़ारी हैं, हफ्स और क़ालून की रिवायत में तर्तील के साथ क़ुरआन करीम काी रिकॉर्डिंग है। आश्चर्य की बात यह है कि वह कुवैती फुटबॉल टीम के गोलकीपर के रूप में काम कर रहे थे।
सुप्रसिद्ध इमाम मुहद्दिस शैखुल इस्लाम क़ाज़ी अबू अब्दुर्रुहमानः अहमद बिन शुऐब बिन अली बिन सिनान बिन बह्र बिन दीनार अन्नसाई, सुनन के लेखक, 215 हि0 में जन्म हुआ। ढेर सारी पुस्तकें लिखी हैं.