-
अब्दुल मोहसिन बिन हमद अल-अब्बाद अल-बद्र "आइटम्स की संख्या : 99"
विवरण :वह तपस्वी सयंमी सलफी महाविद्वान मोहद्दिस फक़ीह शैख अब्दुल मोहसिन बिन हमद बिन अब्दुल मोहसिन बिन अब्दुल्लाह बिन हमद बिन उसमान आल-बद्र हैं। आल-बद्र परिवार, आल जलास से है जो एक अदनानी क़बीला (गोत्र) अनज़ा से है। उनका द्वितीय दादा अब्दुल्लाह हैं और उनका लक़ब ’’अब्बाद’’ है, उनके कुछ बच्चे इसी लक़ब से संबंधित हैं और उन्हीं में से यह शैख भी हैं। उनकी माँ सुलैमान बिन अब्दुल्लाह आल-बद्र की बेटी हैं। आप पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की मस्जिद में तथा मदीना के इस्लामिक विश्वविद्यालय में शिक्षक रहे हैं।
Follow us: