क़ुर्आन को समझने के लिए संछिप्त कोर्स
लेखक : डाक्टर अब्दुल अज़ीज़ अब्दुर्रहीम
संशोधन: अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
विवरण
क़ुर्आन को समझने के लिए संछिप्त कोर्सः क़ुर्आन और नमाज़ को समझने की शुरूआत करने के लिए एक शार्ट कोर्स, क़ुर्आन में बाहुल्य रूप से आने वाले एक सौ मुख्य शब्दों का ज्ञान प्राप्त करके, उनका अर्थ ससझकर और उन्हें याद करने की मदमद से। यह शार्ट कोर्स टेक्सट बुक, वर्क बुक, आडियो और प्रति पाठ के पावर प्वाइंट प्रीज़ेंटेशन पर आरधारित है।
इसका उद्देश्य यह है कि क़ुर्आन को समझना आसान लगने लगे, प्रोत्साहन मिले, आगे की तालीम मज़ीद आसान हो, क़ुर्आन की आयतों में मननचिंतन का रास्ता हमवार हो। यह कोर्स प्रारंभ करने वालों के लिए है, इसके बाद बेसिक कोर्स है जिसमें कुछ विस्तार है।
- 1
MP3 28.6 MB 2019-05-02
- 2
PDF 5.6 MB 2019-05-02
- 3
PPS 1.5 MB 2019-05-02
- 4
PPS 317 KB 2019-05-02