सऊदी अरब राज्य के महान मुफ्ती, महा विद्वान परिषद के अध्यक्ष तथा वैज्ञानिक अनुसंधान, इफ्ता, दावत एंव निर्देश प्रशासन के अघध्यक्ष हैं। ज़ुलहिज्जा 1330 हिज्री में जन्म हुआ। जुमेरात, 27/1/1420 हिज्री को फज्र से पूर्व मृत्यु हुई। आपकी साइटः www.binbaz.org.sa है।
सईद बिन अली बिन वह्फ बिन मुहम्मद आल-जुहैश की शाख, आल-सुलेमान के क़बीला से हैं जो उबैदा क़हतान से हैं। असीर के क्षेत्र में अब्हा शहर के पूर्व में लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर जिबालुस्सूद में वादी अल-इसली में वादी अल-अरीन के बादिया (दीहात) में 25/10/1372 हि. को पैदा हुए। • वर्ष 1401 में इमाम मुहम्मद बिन सऊद इस्लामी विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र संकाय - सामान्य अनुभाग- पढ़ाई की, और 1404 में इस कॉलेज से स्नातक किया। • 1412 हि. में इमाम मुहम्मद बिन सऊद इस्लामी विश्वविद्यालय से सुन्नत और उसके विज्ञान के विभाग में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। उनके थेसिस का विषय थाः ’’अल-हिकमतो फिद्दा’वते इलल्लाह’’ (अल्लाह की ओर निमंत्रण में बुद्धिमता) • 1419 हि. में इमाम मुहम्मद बिन सऊद इस्लामी विश्वविद्यालय से डॉक्टर की उपाधि अर्जित की जिसका शीर्षक थाः «सहीह इमाम बुखारी में दावत का शास्त्र».
जामिया सलफिया, वाराणसी (बनारस) और उसके पश्चात जामिया मिल्लिया इस्लामिया-नई दिल्ली, तथा इस्लामी युनिवर्सिटी-मदीना, सऊदी अरब से शिक्षा प्राप्त कर इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय, रियाज़, सऊदी अरब में कई वर्षों से कार्यरत, अरबी-उर्दू, हिन्दी भाषाओं मे इस्लामी पुस्तकों एवं विषयों के अनुवादक। अब तक कई पुस्तकें हिन्दी और उर्दू में अनुवादित होकर इस्लामी मन्त्रालय सऊदी अरब और अन्य स्थानों से प्रकाशित हो चुकी हैं।