अज़ीज़ुर्हमान उसमानीः एक भारतीय शोधकर्ता व अनुवादक, माहद उसमान बिन अफ्फान लि-तफीज़िल क़ुरआनिल-करीम, नई दिल्ली से कुरआन करीम कंठस्थ किया। फिर जामिया इस्लामिया सनाबिल, नई दिल्ली में धार्मिक नियमित पढ़ाई पूरी की और वहाँ से फारिग होने के बाद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से अरबी भाषा और साहित्य में स्नातक और मास्टर की डिग्री पूरी की। और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री के लिए अध्ययन कर रहे हैं।
अताउर्रहमान अब्दुल्लाह सईदीः हिन्दी व उर्दू भाषा के धर्म-उपदेशक और अनुवादक हैं। पैगंबर के शहर मदीना में इस्लामी विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट हैं। इस्लामी सेंटर, हुफूफ-अहसा में कार्यरत हैं।
जामिया सलफिया, वाराणसी (बनारस) और उसके पश्चात जामिया मिल्लिया इस्लामिया-नई दिल्ली, तथा इस्लामी युनिवर्सिटी-मदीना, सऊदी अरब से शिक्षा प्राप्त कर इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय, रियाज़, सऊदी अरब में कई वर्षों से कार्यरत, अरबी-उर्दू, हिन्दी भाषाओं मे इस्लामी पुस्तकों एवं विषयों के अनुवादक। अब तक कई पुस्तकें हिन्दी और उर्दू में अनुवादित होकर इस्लामी मन्त्रालय सऊदी अरब और अन्य स्थानों से प्रकाशित हो चुकी हैं।