वह शेरज़ाद बिन अब्दुर रहमान बिन ताहिर बिन हसन अल-कूफी अल-कुर्दी अश्शाफेई हैं, 1968 में उत्तरी इराक में मोसिल में नोमानिया महल्ला में पैदा हुए। शैख अब्दुल लतीफ बिन खलील सूफी, शैख हाफिज अली बिन हसन अल-वस्साबी और शैख हाफिज मुक़्री अब्दुर रज़्ज़ाक़ मोहम्मद इमारा सहित इराक में कई क़ारियों से पढ़ा। तथा इराक, यमन और संयुक्त अरब अमीरात में कई मस्जिदों में इमाम के रूप में काम किया।
शैख अबू बक्र अश-श्त्री 1970 में पैदा हुए, जद्दा के नगर में पल-बढ़े, जद्दा नसीम महलला में एक मस्जिद के इमाम. वैवाहिक स्थिति: शादी-शुदा चार बच्चों के बाप हैं, और ((अबू अब्दुल रहमान)) कुन्नियत है। वैज्ञानिक योग्यता: हफ्स अन आसिम की रिवायत से शेख ऐमन रुश्दी स्वैद द्वारा 1416 में पवित्र कुरान का इजाज़ा प्राप्त किया। और एक मास्टर की डिग्री 1420 में प्राप्त की