रोज़े की अनिवार्यता और उसके प्रावधान
مُحاضرین : عطاء الرحمن ضياء الله -
مراجعہ: عطاء الرحمن ضياء الله
وصف
रोज़े की अनिवार्यता और उसके प्रावधानः प्रस्तुत आडियो में रमज़ान के महीने के रोज़े की अनिवार्यता, क़ुरआन व हदीस से उसकी अनिवार्यता के प्रमाणों, उसकी अनिवार्यता की शर्तों और रोज़े की तत्वदर्शिता का उल्लेख किया गया है। इसी तरह रोज़े के कुछ प्रावधानों, जैसे- रोज़े की नीयत, उसका अर्थ और नीयत का स्थान, तथा सेहरी करने की फज़ीलत व महत्व का उल्लेख किया गया है।
- 1
रोज़े की अनिवार्यता और उसके प्रावधान
MP3 35.27 MB 2024-02-06
علمی زمرے: