-
अहमद अल-हद्दाद "आइटम्स की संख्या : 1"
विवरण :वह मिस्री क़ारीः अहमद अब्दुल फत्ताह मुहम्मद अल-हद्दाद हैं. 25-8-1984 में जन्म हुआ। 2007 ई. में क़ाहिरा-अज़हर विश्वविद्यालय से भाषाओं और अनुवाद में स्नातक प्राप्त किया। तथा अल्लाह के पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से दस मुतवातिर क़िराअतों में इजाज़ा के साथ क़ुरआन विज्ञान में मास्टर की डिग्रा प्राप्त की।